Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को फिर दी पटखनी,76 रन से जीता पहला मैच

नई दिल्ली, 15 फरवरी (CRICKETNMORE) । बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एडिलेट में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से करारी शिकस्त दी।

Advertisement
India vs Pakistan World Cup 2015 Match Result
India vs Pakistan World Cup 2015 Match Result ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

नई दिल्ली, 15 फरवरी (CRICKETNMORE) । बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एडिलेट में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में केवल 224 रन ही बना पायी । भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये । वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं। उन्हें मैन ऑफ द भी मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का भारत को वर्ल्ड कप में हरानें का सपना भी इस बार अधूरा रह गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच की शुरुआत करने आये रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये 34 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा सांतवें ओवर में 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर सौहेल खान की गेंद पर मिसबाह उल हक को कैच दे बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी को एक मजबूत पकड़ दिलायी। दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 129 रन जोड़े। हालांकि 29वें ओवर में एक रन लेने के दौरान शिखर धवन रन आउट हो गये। शिखर ने 76 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 73 रन बनाये। इसके बाद खेलने उतरे सुरेश रैना ने तेजी से रन बनाते हुए भारत के खाते में 56 गेंदों 5 चौकों और तीन छक्कों के बदौलत 74 रन जोड़े । विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप में भारत की ओर से पहला शतक लगाया। इससे पहले सचिन ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। विराट ने 126 गेंदों पर 8 चौके लगाते हुए 107 रन बनाये। विराट के आउट होने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खेलने उतरे। उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाये।

Trending

हालांकि खेल के अंतिम ओवरों में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवरों में भारत एक-एक के बाद एक पांच विकेट चटकाये। जिसके चलते अंतिम ओवरों में भारत अपेक्षित दर से रन बनाने में नाकाम रहा। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 10 ओवरों में 55 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट लिये। एक विकेट वहाब रियाज ने लिया।

जवाबी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद और यूनुस खान ने पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर में युनुस खान के रुप में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद हेरिश सोहेल और अहमद शहजाद ने पारी को थोड़ा संभाला और दूसरे विकेट के लिये 68 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में इस जोड़ी को आर अश्विन ने तोड़ा। हेरिश सोहेल ने 48 गेंदों पर 36 रन बनाये। इसके बाद मिस्बाह उल हक खेलने आये उन्होंने एहमद शहजाद के साथ मिलकर टीम का स्कोर 102 तक पहुंचाया। 23वें ओवर में उमेश यादव ने शहजाद का महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर खेल की दिशा को बदल दिया । शहजाद ने 73 गेंदों पर 47 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल थे। जिसके बाद खेलने उतरे शोहिब मकसूद और उमर अकमल कोई रन बनाये बिना पेविलियन लोट गये। सातवें विकेट के लिये शाहिद अफ्रीदी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 22 रन बना 34वें ओवर में मोहम्मद शामी की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। उनके साथ ही वहाब रियाज महज चार रन बना पेविलियन लौट गये। यासिर शाह ने मिसबाह उल हक के साथ मिलकर 49 रन जोड़े। उन्हें 42वें ओवर में मोहित शर्मा ने आउट किया। उन्होंने 23 गेंदों में 13 रन बनाये। 

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिस्वाह इस बार भी शतक से चुक गये उन्होंने 84 गेंदों पर 74 रन बनाये जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है। साथ ही बिना शतक लगाये 39 अर्धशतक लगाने वाले मिस्बाह वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर एम शर्मा की गेंद पर सोहेल खान के आउट होने के साथ ही पाकिस्तान की टीम 224 रनों पर ऑलऑउट हो गई।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिये, उमेश यादव और एम शर्मा ने 2 विकेट वहीं आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा, ने एक-एक विकेट चटकाये।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement