India vs South Africa 1st Test Weather Forecast:भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) के सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस सीरीज से वापसी करेंगे। जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद आराम दिया गया था। 31 साल के इतिहास में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले मौसम शुरूआती दो दिन में खेल बिगाड़ सकता है।
एक्यूवेदर के अनुसार मंगलवार को ज्यादातर समय बादल छाये रह सकते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की 92 प्रतिशत संभावना है। वहीं 27 दिसंबर को दिन की शुरुआत में बरसात होने की 90 प्रतिशत संभावना है। सोमवार को भी बारिश हुई, जिसके कारण टीम की प्रैक्टिस को रद्द करना पड़ा। शनिवार को पांचवे औऱ आखिरी खेल के दौरान भी बारिश हो सकती है।
All set and ready for #RohitSharma press conference before the first Test. PC is delayed because of rain as practice session got canceled. Actually, it was delayed for some journalists who were getting late to reach. pic.twitter.com/8taJZWL8oW
— Vimal कुमार (@Vimalwa) December 25, 2023