India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीकी टीम को 113 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। सेंचुरियन में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट जीती है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का ही अमूल्य योगदान रहा।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टेस्ट मैच को बचाने के लिए अंतिन दिन काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन वह ऐसा ना कर सके। टेम्बा बावुमा एक छोर पर जमे हुए थे। हालांकि, इसके बावजूद साउथ अफ्रीका ने आखिरी 3 विकेट लंच के बाद की 12 गेंदों में गंवा दिए। इनमें से 2 विकेट अश्विन ने लिए।
अश्विन ने ही लुंगी एनगिडी का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के ताबूत में आखिरी कील ठोकी थी। वहीं टेंबा बावुमा नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे अपने टीम का पतन होते हुए देखते रहे। बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई।
SA have played 26 tests in Centurion. Had won 21 & lost only 2 before today. To breach both Gabba and Centurion in the same year is unreal #INDvsSA #TeamIndia pic.twitter.com/8FoZ1CdYc6
— Rajendra Kumar (@rajendra_svj) December 30, 2021