India vs South Africa T20I: टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से हो (Image Source: BCCI)
India vs South Africa T20I: आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। चोटिल होने के कारण कुछ स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में जिनपर साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ में चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके हैं। 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे। फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए गए थे और मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे।

आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हुए। इसके बाद बेंगलुरु स्थिति में रिहैबिलिटेशन के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी।