SA vs IND: बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं विराट कोहली, यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
India vs South Africa: भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला। टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स के बाद मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया था।
India vs South Africa: भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला। टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स के बाद मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया था। वहीं चौथे दिन के पहले सत्र की शुरुआत से ही अफ्रीकी गेंदबाजो का दबदबा रहा और एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज पवेलियन की ओर जाते रहे।
दूसरी पारी में कैप्टन कोहली से फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान विराट दूसरी पारी में भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर युवा मार्को जैनसेन ने विराट कोहली को डी कॉक के हाथों कैच लपकवाया।
Trending
विराट कोहली सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में बिल्कुल एक ही अंदाज़ में आउट हुए। जो कहीं न कहीं उनकी तकनीक पर सवालिया निशान उठा रहा है। विराट के आउट होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आएं नजर डालते हैं यूजर्स के रिएक्शन पर-
There are two ways to deal it. Either give up on the shot or perfect it. Am sure what kohli will do, for what he is known for...
— Cricket Enthu (@CricketEnthu) December 29, 2021
Learn from 241 knock without a single coverdrive. Masterclass from Sachin Tendulkar.
— Arjit Gupta (@guptarjit) December 29, 2021
Bro you need to repeat this @imVkohli #SAvsIND pic.twitter.com/18IxBgdoDi
— Manoj (@Karna_Bheeshma) December 29, 2021
It is easy to get Kohli out now, put 10 balls outside the off-stump, he himself will give his wicket.what is the behaviour bro pic.twitter.com/RwiFvjB1X5
— AASMAN JHOPDA (@AASMANJHOPDA) December 29, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि साउथ अफ्रीका को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 305 रनों की दरकार है। टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी के खाते में 5 विकेट आए। वहीं दूसरी पारी में पंत ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली।