Advertisement
Advertisement

IND vs SL 2nd ODI: क्या इंडियन टीम में होगा बदलाव? दूसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 4 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 03, 2024 • 17:27 PM
IND vs SL 2nd ODI: क्या इंडियन टीम में होगा बदलाव? दूसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों
IND vs SL 2nd ODI: क्या इंडियन टीम में होगा बदलाव? दूसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों (India vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI,)

इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ये दोनों ही टीमों अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं।

रोहित की सेना में हो सकते हैं ये बदलाव

Trending


कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल रही है ऐसे में अब रोहित की टीम में रियान पराग की एंट्री हो सकती है। रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपना ODI डेब्यू कर सकते हैं। ये खिलाड़ी स्पिन बॉलिंग करने में माहिर है, उन्होंने टी20 सीरीज के दौरान ऐसा करके भी दिखाया है। अगर मैनेजमेंट चाहे तो उन्हें शिवम दुबे या श्रेयस अय्यर की जगह टीम में जगह दे सकती है।

इसके अलावा विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। ऋषभ पंत को केएल राहुल या श्रेयस की जगह टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा होगा ये कहना काफी मुश्किल है।  

मेजबान टीम में शामिल हो सकता है घातक बॉलर

श्रीलंका ने पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और एक हारा हुआ मैच टाई करवाया। हालांकि इसके बावजूद वो भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। मेजबान अपनी प्लेइंग इलेवन की टीम में घातक स्पिन बॉलर महेश थीक्षाना को जोड़ सकते हैं। थीक्षाना ने वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए अब तक 42 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं। जब पिच से टर्न मिलना शुरू होता है तब ये गेंदबाज़ और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है ऐसे में वो इंडियन टीम की मुश्किल बढ़ा सकते हैं।

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Sri Lanka Probable Playing XI : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, महेश थीक्षाना/जनिथ लियानागे, मोहम्मद शिराज़, असीथा फर्नांडो।

Advertisement

Advertisement