IND vs SL 2nd ODI: क्या इंडियन टीम में होगा बदलाव? दूसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों (India vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI,)
इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ये दोनों ही टीमों अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं।
रोहित की सेना में हो सकते हैं ये बदलाव
कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल रही है ऐसे में अब रोहित की टीम में रियान पराग की एंट्री हो सकती है। रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपना ODI डेब्यू कर सकते हैं। ये खिलाड़ी स्पिन बॉलिंग करने में माहिर है, उन्होंने टी20 सीरीज के दौरान ऐसा करके भी दिखाया है। अगर मैनेजमेंट चाहे तो उन्हें शिवम दुबे या श्रेयस अय्यर की जगह टीम में जगह दे सकती है।