गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 33 में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारत अब तक अपने सभी छह मैच जीतकर टॉप पर है। श्रीलंका की हालत खस्ता है, उन्होंने दो मैच जीते हैं और चार हारे हैं। पिछले मैच में श्रीलंका को अफगानिस्तान ने करारी शिकस्त दी थी। उन्हें इस हार से उबरते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत इस मैच को जीतकर टॉप पर बने रहना चाहेगा।
हेड टू हेड: IND vs SL
भारत और श्रीलंका के बीच 167 बार भिड़ चुके है। इस दौरान भारत ने अपना दबदबा दिखाया है क्योंकि उन्होंने 98 मैचों में जीत हासिल की हैं जबकि श्रीलंका ने 57 जीत दर्ज की हैं। एक मैच टाई रहा और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने चार-चार जीत हासिल की हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली दो वर्ल्ड मैचों में (2011 और 2019) जीत हासिल की है।