Cricket Image for Ind vs SL: वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका को हराने पर होंगी भारतीय टीम की निगाहें, (Image Source: Google)
India vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में हराने के बाद अब मेजबान भारत श्रीलंकाई टीम की चुनौती के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही एशियाई टीमों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरूआत 24 फरवरी से होगी।
टी20 सीरीज का आगाज़ 24 फरवरी से होगा। जिसके बाद टेस्ट सीरीज 4 मार्च से खेली जाएगी। बता दें कि इस टूर पर बोर्ड ने टी20 से पहले टेस्ट सीरीज करवाने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में शेड्यूल को चेंज किया गया है।
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद पहला टी20 मैच खेलने सीधा लखनऊ पहुंच गई है, जिसके बाद दोनों ही टीम दूसरा और तीसरा टी20 मैच के लिए धर्मशाला साथ ही रवाना होंगी।