Ind vs SL: वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका को हराने पर होंगी भारतीय टीम की निगाहें, देखिए पूरी टीम और शेड्यूल
India vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में हराने के बाद अब मेजबान भारत श्रीलंकाई टीम की चुनौती के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही एशियाई टीमों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों
India vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में हराने के बाद अब मेजबान भारत श्रीलंकाई टीम की चुनौती के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही एशियाई टीमों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरूआत 24 फरवरी से होगी।
टी20 सीरीज का आगाज़ 24 फरवरी से होगा। जिसके बाद टेस्ट सीरीज 4 मार्च से खेली जाएगी। बता दें कि इस टूर पर बोर्ड ने टी20 से पहले टेस्ट सीरीज करवाने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में शेड्यूल को चेंज किया गया है।
Trending
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद पहला टी20 मैच खेलने सीधा लखनऊ पहुंच गई है, जिसके बाद दोनों ही टीम दूसरा और तीसरा टी20 मैच के लिए धर्मशाला साथ ही रवाना होंगी।
IND vs Sri Lanka टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला T20I - 24 फरवरी, लखनऊ
दूसरा T20I - 26 फरवरी, धर्मशाला
तीसरा T20I - 27 फरवरी, धर्मशाला
टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मोहाली जाएगी जहां पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट बैंगलोर में 12 मार्च से खेला जाएगा।
India vs Sri Lanka टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट - 4 से 8 मार्च, मोहाली
दूसरा टेस्ट - 12 से 16 मार्च,बैंगलोर
भारत टी20 टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
भारत टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
श्रीलंका टी20 टीम - दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल।