भारतीय गेंदबाजों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
3, मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के 9वें मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप में अपना विजय अभियान बनाए रखा। अब एशिया कप 2016 के फाइनल में 6 मार्च को भारत खिताबी भिड़ंत
3, मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 के 9वें मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप में अपना विजय अभियान बनाए रखा। अब एशिया कप 2016 के फाइनल में 6 मार्च को भारत खिताबी भिड़ंत के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगा। आज के कम स्कोर वाले मैच में भी भारत के खिलाड़ियों ने टी- 20 क्रिकेट में कई असाधारण रिकॉर्ड बनाए, खासकर भारत के गेंदबाजों ने टी- 20 क्रिकेट में आज कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
# भारत के पवन नेगी ने टी- 20 क्रिकेट में आज अपना पहला मैच खेला। भारत के तरफ से पवन नेगी 59वें खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत के लिए टी- 20 में डेब्यू किया। इसके अलावा 5वें बायें हाथ के गेंदबाज भी बने जिन्हें टी- 20 में डेब्यू करने का मौका मिला। इससे पहले युवराज सिंह, मुरली कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऐसे गेंदबाज रहे हैैं।
Trending
# टी- 20 क्रिकेट में ऐसा तीसरी दफा हुआ जब भारत के गेंदबाजों ने पहला ओवर मेडन ओवर किया। इससे पहले 2010 में ऑस्टेलिया के खिलाफ तो वहीं साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के गेंदबाजों ने ऐसा कमाल किया था।
# आज के मैच में यूएई के ओपनर बल्लेबाजों को टीम के लिए खाता खोलने में 11 गेंद खेलनी पड़ी थी जो टी- 20 क्रिकेट में दूसरा वाक्या घटित हुआ जब किसी टीम को खाता खोलने में 11 गेंद या उससे ज्यादा गेंद खेलनी पड़ी थी । इससे पहले साल 2011 में जिम्बाब्वे की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा 21 गेंद खेलनी पड़ी थी।
# पॉवर प्ले के दौरान यूएई की टीम ने 21 रन जोड़े जो भारत के खिलाफ किसी टीम के द्वारा पॉवर प्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
# यूएई के खिलाफ आज के मैच में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 2 ओवर मेडन डाले । भारत के तरफ से टी- 20 क्रिकेट मे इससे पहले साल 2010 में कोलंबो में हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ऐसे कारनामें को अंजाम दिया था। इसके अलावा एशिया कप 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत के जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी के दौरान 2 ओवर मेडन डाले थे।
# यूएई के खिलाफ आज के मैच में 4 ओवर मेडन डाले गए। टी- 20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 4 ओवर एक ही मैच में मेडन डाले हों।
# टी- 20 क्रिकेट में भारत के गेंदबाजों ने आज के मैच में यूएई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कुल 4 ओवर मेडन डाले जो टी- 20 क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टेस्ट खेलने वाली टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया हो ।
# यूएई के खिलाफ खेलते हुए युवराज सिंह ने अपने टी- 20 करियर का 50वां मैच खेला। इसके अलावा अपने 50वें टी- 20 मैच में गेंदबाजी करते हुए युवी ने 1 विकेट भी चटकाए। युवराज सिंह ने आज बल्लेबाजी का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए शानदार नॉट आट 25 रन बनाए जिसमें 4 चौके औऱ 1 छक्का शामिल था। आजके मैच में युवी का स्टाइक रेट 178.57 का रहा।
# पवन नेगी भारत के तरफ से ऐसे पांचवें खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टी- 20 में अपने डेब्यू मैच में 2 कैच लपके। इससे पहले ऐसा कारनामा सुरेश रैना, पीयुष चावला, मनोज तिवारी और अम्बाती रायडु ने कर दिखाया है।
# यूएई की टीम भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने पूरे 20 ओवर में 9 विकेट पर 81 रन बनाए जो भारत के खिलाफ खेलते हुए किसी टीम के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। एशिया कप 2016 के दौरान इससे पहले भारत की टीम ने श्रीलंका को 82 रन पर तो वहीं पाकिस्तान की टीम को 83 रन पर ऑल – आउट किया था।
# भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 8 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए जो भारत के तरफ से टी- 20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी समीकरण है । इससे पहले स्पिनर अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्नम में गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 8 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।
# यूएई की टीम ने आज 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए जो बिना ऑल आउट हुए यूएई के द्वारा बनाया गया टी- 20 में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले हांग- कांग के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 28 फरवरी 2007 में 79/7 का स्कोर बनाया था।
# यूएई के खिलाफ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कुल 77 गेंद ऐसे डाले जिसपर कोई रन नहीं बना। टी- 20 क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा परफॉर्मेंस पहली बार किया।
# टी- 20 क्रिकेट में पहली दफा हुआ जब किसी टीम ने लक्ष्य को 59 गेंद रहते पा लिया। भारत की टीम ने यूएई को आज 59 गेंद शेष रहते हरा दिया।
# युवराज सिंह टी- 20 क्रिकेट वर्ल्ड में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अबतक टी- 20 में कुल 68 छक्के औऱ 68 चौके जड़े हैं।
# भारत के तरफ से टी- 20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पवन नेगी ने अपने पहले ही मैच में 1 विकेट चटकाए।
#Cricketnmore