Advertisement

वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली

26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 का सुपरहिट मुकाबला 27 अगस्त और 28 अगस्त को खेला जाएगा। चाहे भारत की टीम ने टेस्ट में वेस्टइंडीज को हरा दिया लेकिन टी- 20 में वर्ल्ड टी-

Advertisement
वेस्टइंडीज के ये दिग्गज टी- 20 सीरीज में उड़ाएगें धोनी और कोहली के होश
वेस्टइंडीज के ये दिग्गज टी- 20 सीरीज में उड़ाएगें धोनी और कोहली के होश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 12:22 AM

26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 का सुपरहिट मुकाबला 27 अगस्त और 28 अगस्त को खेला जाएगा। चाहे भारत की टीम ने टेस्ट में वेस्टइंडीज को हरा दिया लेकिन टी- 20 में वर्ल्ड टी- 20 के चैंपियन को हराना भारत के लिए बायें हाथ का खेल नहीं होने वाला है। क्योंकि टेस्ट के उलट वेस्टइंडीज की टीम टी- 20 में कई बड़ी टीमों में हावी होती है। भारत के खिलाफ इसका नजारा हमें वर्ल्ड  टी- 20 के सेमीफाइनल में मिल चुका है जब भारत को हराकर वेस्टइंडीज की टीम ना सिर्फ फाइनल में पहुंची थी बल्कि फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टी- 20 की चैंपियन हनी थी। भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 12:22 AM

टी- 20 में वेस्टइंडीज की टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिससे भारत को पार पाना होगा। क्योंकि ये खिलाड़ी टी- 20 में भारत के गेंदबाजों के साथ – साथ बल्लेबाजों को भी परेशान करने का मद्दा रखते हैं।

Trending

भारत को यदि टी- 20 सीरीज को अपने नाम करना होगा तो इन खिलाड़ियों  पर लगाम कसना होगा। आइए जानते हैं ऐसे 5 वेस्टइंडीज खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ यदी अपने रंग में नजर आए तो भारत को वेस्टइंडीज को हरा पाना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

# गेल फेक्टर- वेस्टइंडीज की टीम में सबसे बड़ा और मजबूत स्तंभ क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल को रन मशीन भी कहा जाता है और खासकर टी- 20 में गेल अपने रंग में रहे तो भारत के गेंदबाजों को नानी याद दिला सकते हैं। क्रिस गेल के नाम टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में  145.49 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। टी- 20 में गेल के नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। टी- 20 में गेल ने लगभग 35.32 के औसत के साथ रन बनाए हैं। पहले 10 ओवर में यदि गेल मैदान पर मौजूद रहे तो रनों का अंबार लगा सकते हैं। गेल भारत के गेंदबाजों को अच्छी तरह से जान गए हैं। आईपीएल में खेलते हुए गेल ने 5 शतक जमाए हैं। यदि गेल भारत के खिलाफ चल निकले तो भारत के लिए काफी मुश्किल होने वाली है।

# सुनिल नारायण: भारत के बल्लेबाजों को सुनिल नारायण की गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करनी है। सभी जानते हैं कि नारायण अपनी गेंदबाजी से भारत के धाकड़ बल्लेबाजों पर लगाम कसने का मद्दा रखते हैं। गौरतलब है कि जब पहली बार वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड टी- 20 का खिताब अपने नाम साल 2012 में किया था तो नारायण की गेंदबाजी की ही जलवा था कि वेस्टइंडीज टी- 20 का पहली बार चैंपियन बना था। साल 2012 के टी- 20 वर्ल्ड कप में नारायण ने 7 मैच खेलकर 9 विकेट लिए थे। जिसमें उनका इकोनॉमी 5.63 रहा था। इतना ही नहीं आईपीएल में भी नारायण ने गजब की गेंदबाजी की है। आईपीएल में सुनिल ने अबतक 66 मैच खेलकर 85 विकेट झटके हैं। अभी हाल ही में सीपीएल 2016 में नारायण की गेंदबाजी का जादू फिर से चला था। नारायण ने 12 मैच में केवल 5.55 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ टी- 20 सीरीज में नाराण की गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजों को पार पाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

# आंद्रे रसेल की ऑल राउंडर परफॉर्मेंस: वेस्टइंडीज के पास ऑल राउंडर के रूप में आंद्रे रसेल जैसे मंजे हुए क्रिकेटर हैं जो किसी भी वक्त अभी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी मैच का रूख मोड़ने का मद्दा रखते हैं। सीपीएल 2016 में आंद्रे रसेल ने ऑलराउंडर क्षमता का बेजोड़ नमूना पेश किया था। उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 172.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 286 रन जमाए थे। सीपीएल में आंद्रे रसेल ने 1 शतक भी जमाया था। गेंदबाजी में भी रसेल वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन भूमिका निभाते हैं। रसेल ने सीपीएल 2016 में 11 विकेट चटकाए थे। वैसे टी- 20 क्रिकेट में ओवर ऑल रसेल ने 41 मैच मे कोई खास तो नहीं कर पाए हैं लेकिन हाल के दिनों में रसेल के द्वारा किया गया परफॉर्मेंस भारत के लिए टी- 20 सीरीज में मुश्किलें पैदा करने के लिए काफी है। धोनी और कोहली को टीम से किया बाय- बाय

# सैमुअल बद्री: सैमुअल बद्री ने अपनी गेंदबाजी से जिस तरह से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को बांधे रखा है वो काबिलेतारीफ है। टी- 20 क्रिकेट में सैमुअल बद्री नंबर वन गेंदबाज हैं। सैमुअल बद्री ने अबतक टी- 20 क्रिकेट में 28 मैच में 40 विकेट चटका चुके हैं। बद्री की गेंदबाजी में खासियत ये है कि वो अपनी गेंदबाजी में काफी इकोनॉमी रहते हैं। टी- 20 में बद्री का इकोनॉमी केवल 5.39 का है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम बद्री का इस्तमाल भारत के बड़े – बड़े बल्लेबाजों के खिलाफ करने वाला है। कोहली और धोनी जैसे बल्लेबाजों से निपटने के लिए बद्री की विविधता जैसी गेंदबाजी काफी है। वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि बद्री कोहली जैसे बल्लेबाजों पर लगाम कसने में कामयाब हो सके। धोनी तोड़ने वाले हैं टी- 20 में एक और बड़ा रिकॉर्ड

# कार्लोस ब्रेथवेट: वेस्टइंडीज टीम के नए कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट भारत के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकते हैं। हालांकि कार्लोस ब्रेथवेट वर्ल्ड टी- 20 के बाद से कोई बड़ा कारनामा तो नहीं कर पाए हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में उन्होंने जो कारनामा किया था उससे भारतीय गेंदबाज जरूर खौफ खा रहे होगें। आज भी इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 4 गेंद पर 4 छक्के की याद क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में जिंदा है। ऐसे में भारत की टीम कार्लोस ब्रेथवेट को टी- 20 सीरीज में कोई बड़ा मौका नहीं देना चाहेगी। कैसे भी करके भारत को इन वेस्टइंडीज खिलाड़ियों पर लगाम कसना होगा। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की सच्ची प्यार की कहानी जो दिल को छू लेगी

एम एस धोनी इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से वाकिफ है और वो चाहेगें कि भारत के दिग्गज इन बड़े मुश्किल खिलाड़ियों से निपटने के लिए अपना सौ फीसदी टी- 20 सीरीज में दें। गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहली बार अमेरिका में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली है ऐसे में जहां वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अमेरिका में खेलने का अनुभव है तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों के लिए अमेरिका में खेलना नया अनुभव होने वाला है। देखना ये होगा कि क्या भारत की टीम टी- 20 के चैंपियन टीम को मात देने में सफल हो पाएगी।... टी- 20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के नए कप्तान ब्रैथवेट ऐसा कहकर भारतीय टीम की नींद उड़ाई

Advertisement

TAGS
Advertisement