टेस्ट सीरीज में एतेहासिक जीत के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अमेरिका के फ्लोरिडा मे दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को मात देना आसानी नहीं होगा। आंकड़ों के हिसाब से टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम भारत की टीम पर भारी पड़ती है। इन दोनों के बीच अब तक कुल पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 3 में वेस्टइंडीज और 2 मैचों में भारत को जीत नसीब हुई है। आइए इन पांचों मुकाबलों पर डालते हैं एक नजर।
1.भारत बनाम वेस्टइंडीज, 12 जून 2009, विनर- वेस्टइंडीज
2009 वर्ल्ड टी-20 में पहली बार भारत औऱ वेस्टइंडीज की टक्कर हुई थी। 12 जून 2009 को हुए इस टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद युवराज सिंह की 67 रनों की शानदार पारी की बदौलब भारत ने 153 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जेम्स फॉल्कनर और एडम जंपा ने एक साथ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लश्र्य हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 66 और लिंडल सिमंस ने 44 रनों का स्कोर बनाया