भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वन डे में 62 रनों से हराया
हरारे, 12 जुलाई (CRICKETNMORE) : भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 62 रनो से हराया। भारत अब 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगेष इस तरह भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया । स्कोर कार्ड :
हरारे, 12 जुलाई (CRICKETNMORE) : भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 62 रनो से हराया। भारत अब 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगेष इस तरह भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया ।
स्कोर कार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे
Trending
टॉस -एल्टन चिगम्बुरा(जिम्बाब्वे) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
भारतीय पारी - टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरूआत शानदार रही और कप्तान रहाने के साथ मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 112 रन की पार्टनरशिप कर डाली। रहाने ने 63 रन की पारी खेली तो वहीं मुरली विजय ने 72 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पहले वनडे मैच के हीरों रहे अम्बाती रायुडू ने भी 50 गेंद पर 3 चौके की सहायता से 41 रनों की पारी खेली। अंतिम समय में स्टुअर्ट बिन्नी के बनाए गए 16 गेंद पर 25 रन की पारी के बदौलत भारत की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने आज शानदार खेल दिखाया औऱ खासकर एन मदजीवा ने अपने किए 10 ओवर में केवल 49 रन देकर 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
जिम्बाब्वे पारी- 271 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के 5 विकेट 130 रन के अंदर गिर गए। लेकिन एक छोर से चामुनोरवा चिभाभा ने पारी को संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 100 गेंद पर 72 रन की लाजवाब पारी खेली। चामुनोरवा चिभाभा दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। चामुनोरवा चिभाभा के आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सका। चामुनोरवा चिभाभा के अलावा सिर्फ रिचमंड मुतुम्बामी(32) और ग्रेम क्रेमर 27 रन ही बना सके। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई। भारत के तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया तो वहीं धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह , स्टुअर्ट बिन्नी औऱ अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच - मुरली विजय (भारत)
मैच रिजल्ट - भारत ने जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराया
सीरीज रिजल्ट- 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत2-0 से आगे
प्लेइंग इलेवन
भारत : मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), अंबाती रायुडू , मनोज तिवारी, (विकेटकीपर) रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी
जिम्बाब्वे : वुसि सिबांडा , सिकंदर बट्ट , हैमिल्टन मसाकद्ज़ा , चामुनोरवा चिभाभा , एल्टन चिगम्बुरा (कप्तान) , शॉन विलियम्स , ग्रेम क्रेमर , डोनाल्ड तिरिपनो , ब्रायन विटोरी , तिनाशे पन्यांगारा