Advertisement

हरारे टी-20 : हार को भुलाकर बराबरी करना चाहेगा भारत

हरारे, 19 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को अगले मैच में हार का बदला लेकर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी। वहीं, पहले

Advertisement
इंडियन क्रिकेट टीम
इंडियन क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2016 • 04:29 PM

हरारे, 19 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को अगले मैच में हार का बदला लेकर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी। वहीं, पहले टी-20 में सभी को हैरान करने वाली जिम्बाब्वे की टीम चाहेगी कि वह अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को दोहराए और मैच अपने नाम करते हुए श्रृंखला जीत कर इतिहास कायम करे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2016 • 04:29 PM

जिम्बाब्वे ने पहले मैच में भारत को दो रनों से मात दी थी। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमानों को अंतिम गेंद पर जीतने के लिए चार रनों की जरूरत थी, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी विजयी चौका नहीं लगा पाए थे और भारतीय टीम को इस दौरे पर पहली हार का मुंह देखना पड़ा था।

Trending

भारतीय कप्तान के लिए युवा टीम को संभालना इस दौरे पर किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले मैच में टीम में पांच नए खिलाड़ियों को आजमाया गया था। अनुभव की कमी भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में देखने को मिली थी। 

पहला टी-20 मैच खेल रहे लोकेश राहुल पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे। मनदीप सिंह और मनीष पांडे ने हालांकि बल्ले से कुछ रन जरूर बटोरे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।

धौनी को कोशिश होगी कि टीम के बल्लेबाज पिछले मैच की गलतियों को न दोहराएं। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी धौनी के अलावा अंबाती रायडू पर भी होगी। 

कप्तान के लिए चिंता गेंदबाजी में भी है। जसप्रीत बुमराह, यजुवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उनादकत और धवन का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। 

पहले मैच में जीत के बाद मेजबानों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन कप्तान ग्रेम क्रेमर जानते हैं कि भारतीय टीम को दोबारा हराने के लिए उन्हें पहले मैच से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भारतीय टीम घायल शेर की तरह हो गई है जो वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी।

पहले मैच में टीम को 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने वाले एल्टन चिगुम्बुरा पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी। उन्होंने अंत में 26 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया था जिसे बाद में टीम के गेंदबाज बचाने में कामयाब रहे। 

उनके अलाव चामु चिबाबा, हेमिल्टन मासाकाड्जा और सिकंदर रजा बट के कंधों पर भी स्कोर बोर्ड को चलाने की जिम्मेदारी होगी। 

टीम के कप्तान क्रेमर चाहेंगे कि गेंदाबाज पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी लगातार विकेट लेते रहें। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, ऋषि धवन, फैज फजल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, करुण नायर, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत और जयंत यादव। 

जिम्बाब्वे : ग्रीम केमर (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रियान चारी, टेंडाई चाटारा, चामुनओरवा चिबाबा, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, टिमयसेन मारुमा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, तपिवा मुफुद्जा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, डोनाल्ड टिरिपानो और मैक्लम वालेर।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement