हरारे, 19 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को अगले मैच में हार का बदला लेकर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी। वहीं, पहले टी-20 में सभी को हैरान करने वाली जिम्बाब्वे की टीम चाहेगी कि वह अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को दोहराए और मैच अपने नाम करते हुए श्रृंखला जीत कर इतिहास कायम करे।
जिम्बाब्वे ने पहले मैच में भारत को दो रनों से मात दी थी। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमानों को अंतिम गेंद पर जीतने के लिए चार रनों की जरूरत थी, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी विजयी चौका नहीं लगा पाए थे और भारतीय टीम को इस दौरे पर पहली हार का मुंह देखना पड़ा था।
भारतीय कप्तान के लिए युवा टीम को संभालना इस दौरे पर किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले मैच में टीम में पांच नए खिलाड़ियों को आजमाया गया था। अनुभव की कमी भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में देखने को मिली थी।