हरारे, 21 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करने वाली भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार को अंतिम मुकाबले में जीत से साथ श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम का लक्ष्य भी जीत से साथ श्रृंखला हासिल कर इतिहास रचना होगा। एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से सफाए के बाद भारत को टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सोमवार को दूसरा मैच जीत उसने श्रृंखला में बराबरी कर ली है।
बुधवार को महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली भारत की युवा टीम टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम कर दौरे का अच्छा अंत करना चाहिए।
दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के अलावा भारत की सलामी जोड़ी लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने टीम को आसनी से जीत दिलाई थी। सरन ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। यह पर्दापण मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।