Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरारे टी-20 : श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगा भारत

हरारे, 21 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करने वाली भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार को अंतिम मुकाबले में जीत से साथ श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं जिम्बाब्वे की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 21, 2016 • 15:47 PM
हरारे टी-20
हरारे टी-20 ()
Advertisement

हरारे, 21 जून (CRICKETNMORE): तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करने वाली भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार को अंतिम मुकाबले में जीत से साथ श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम का लक्ष्य भी जीत से साथ श्रृंखला हासिल कर इतिहास रचना होगा। एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से सफाए के बाद भारत को टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सोमवार को दूसरा मैच जीत उसने श्रृंखला में बराबरी कर ली है। 

बुधवार को महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली भारत की युवा टीम टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम कर दौरे का अच्छा अंत करना चाहिए। 

Trending


दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के अलावा भारत की सलामी जोड़ी लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने टीम को आसनी से जीत दिलाई थी। सरन ने इस मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। यह पर्दापण मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

जसप्रीत बुमराह ने भी सरन का अच्छा साथ दिया था और तीन विकेट झटके थे, जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी थी। 

इसके बाद राहुल और मनदीप ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। मनदीप ने इस मैच में अपना पहला अर्धशतक बनाया था। 

धौनी के पुराने इतिहास को देखते हुए उम्मीद है कि वह मैच जीताने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। 

वहीं, दूसरी तरफ मेजबान भी इस श्रृंखला का सकारात्मक अंत चाहेंगे। पहला मैच जीतने के साथ ही उनके लिए यह यादगार श्रृंखला बन गई है और वह चाहेंगे की आखिरी मैच में एक बार और भारत को चौंकाते हुए वह जीत हासिल करें।

पहले मैच में 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान करने वाले पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा के अलावा टीम के खिलाड़ी हर क्षेत्र में कमजोर ही दिखे हैं। 

बुधवार को टीम के कप्तान ग्रीम क्रेमर चाहेंगे की चामु चिबाबा, हेमिल्टन मासाकाड्जा, सिकंदर रजा, चिगुम्बुरा और मैलक्म वालेर सभी बल्ले से अहम योगदान दें। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, ऋषि धवन, फैज फजल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, करुण नायर, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत और जयंत यादव। 

जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रियान चारी, टेंडाई चाटारा, चामुनओरवा चिबाबा, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, टिमयसेन मारुमा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, तपिवा मुफुद्जा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, डोनाल्ड टिरिपानो और मैक्लम वालेर।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS