ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के नए सीज़न की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में करते हुए पहले ही दिन शानदार शतक जमाकर सेलेक्टर्स को एक मजबूत संदेश दिया है। 15 अक्टूबर को रांची में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ झारखंड की ओर से एक अहम पारी खेली और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। किशन को दूसरे छोर से ओपनर शरणदीप सिंह का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 48 रन की संयमित पारी खेली।
हालांकि, झारखंड की पारी पूरी तरह से हावी नहीं हो पाई और तमिलनाडु के गेंदबाज़ों ने भी मुकाबले में दम दिखाया। खासकर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह, जिन्होंने नई गेंद से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। डीटी चंद्रशेखर ने भी वापसी करते हुए दो विकेट झटके और झारखंड की रफ्तार को धीमा किया। किशन ने एक छोर संभाले रखा और शतक के बाद भी रुकने का नाम नहीं लिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक वो 163 रन बनाकर खेल रहे हैं और अभी तक वो अपनी पारी में 15 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं।
ईशान किशन का ये प्रदर्शन उन्हें 14 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए एक मजबूत दावेदार बना सकता है। भारत घरेलू मैदान पर दो टेस्ट खेलेगा और किशन इस मौके का फायदा उठाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।