Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा,टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में खलेगी इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी

कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा है कि राष्ट्रीय टीम को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी। पंत

Advertisement
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2019 • 12:29 AM

कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा है कि राष्ट्रीय टीम को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी। पंत को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2019 • 12:29 AM

पंत ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी। गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे। 

Trending

गांगुली ने कहा, "भारत को वर्ल्ड कप में पंत की कमी खलेगी।"

गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा, "आप इस तरह से नहीं कह सकते। मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी खलेगी।"

रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाया। रोहित की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, "वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। मुंबई और चेन्नई दोनों ही शानदार टीमें हैं।"

दिल्ली के इस सफल सीजन पर गांगुली ने कहा, "हमने अच्छा तो किया लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए।"
 

Advertisement

Advertisement