टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम नंबर वन, इन दो टीमों के खिलाफ नहीं खेलेगी टीम इंडिया ! Images (twitter)
23 अक्टूबर। टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कमाल कर दिखाया है। टेस्ट चैंपियनशिप के अंतरगर्त भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और पांचों टेस्ट में जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया है।
भारत ने पहले वेस्टइंडीज को 2- 0 से पटखनी दी तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को अपने घर पर 3- 0 से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।
गौरतलब है कि टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हैं और भारत दो टीमों के अलावा सभी के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। टेस्ट चैंपियनशिप 1 अगस्त 2019 से लेकर 14 जून 2021 के बीच टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।