BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया (Image Source: Twitter)
अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने पर जोर देगा। मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक के बाद बीसीसीआई इस फैसले पर पहुंची है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीँ जाएगी और न्यूट्रल वेन्यू की मांग करेगी।
क्रिकबज की खबर के अनुसार बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “ एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू कोई अनोखी बात नहीं है और हमनें फैसला लिया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे। मैंने फैसला किया है कि हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।”
Also Read: Live Cricket Scorecard