BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने पर जोर देगा। मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक...
अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने पर जोर देगा। मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक के बाद बीसीसीआई इस फैसले पर पहुंची है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीँ जाएगी और न्यूट्रल वेन्यू की मांग करेगी।
क्रिकबज की खबर के अनुसार बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “ एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू कोई अनोखी बात नहीं है और हमनें फैसला लिया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे। मैंने फैसला किया है कि हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।”
Trending
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था। 2023 एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा।
एशिया कप के 38 साल के इतिहास में एक बार ही पाकिस्तान की सरजमी ं पर एशिया कप खेला गया है। 2008 में पाकिस्तान में इस टू्र्नामेंट की मेजबानी हुई थी।