भारत के खिलाफ कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा : माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ कहीं बेहतर प्रदर्शन करना
एडीलेड/नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा। क्लार्क ने कहा, ‘भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में है। एम एस धोनी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हमें एक और कठिन मुकाबले से गुजरना होगा और काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना 26 मार्च को सिडनी में सेमीफाइनल में होगा।
यह पूछने पर कि सेमीफाइनल के लिये मानसिक रूप से वह कैसी तैयारी करेंगे, क्लार्क ने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिये एक अन्य मैच की तरह ही होगा। तैयारी वही रहेगी जो हम करते आये हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिये आप जब भी खेलते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह काफी करीबी मुकाबला था।
Trending
उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमारी फील्डिंग भी शानदार थी। वहाब रियाज ने हम पर दबाव बनाया। मैने लंबे समय से ऐसा तेज स्पैल नहीं देखा।’ क्लार्क ने शेन वाटसन (64) और स्टीवन स्मिथ (65) की तारीफ की जिन्होंने टीम को संकट से निकाला।
उन्होंने कहा, ‘वाटसन ने दबाव हटाया और स्टीवन भी बेहतरीन फार्म में था। वाटसन का फाइन लेग पर कैच अगर लपका जाता तो मामला कठिन हो जाता। वहाब ने हम पर काफी दबाव बनाया।’
एजेंसी