नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। पूर्व भारतीय कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इंग्लैंड दौरे में पहला टेस्ट शुरू होने तक पूर्व भारतीय कप्तान और टीम इंडिया की दीवार रह चुके राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के मेंटर के रूप में नियुक्ति को एक सकारात्मक और उत्साह बढ़ाने वाला कदम बताया है । उन्होंने कहा कि इससे टीम इंडिया नई ऊंचाईयों को छुऐगी।
लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए द्रविड़ की नियुक्ति बहुत अच्छा और सकारात्मक कदम है और इससे टीम को लाभ मिलेगा। मेरा मानना है कि द्रविड़ की मौजूदगी से भारतीय टीम इंग्लिश परिस्थितियों में न सिर्फ तकनीकी रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार द्रविड़ की टीम के साथ मौजूदगी शुरूआती स्तर तक ही है और श्रृंखला शुरू होने के बाद वह कमेंटेटर की भूमिका में होंगे। श्रृंखला का पहला टेस्ट नौ जुलाई से नाटिंघम में शुरू हो रहा है ।
वर्ष 2011 में इंग्लैंड में भारत दौरे के दौरान टीम का हिस्सा रहे लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों के लिए इस श्रृंखला में सीखने का मौका रहेगा। हालांकि 2011 की श्रृंखला में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था और अकेले द्रविड़ ही उस दौरान बेहतर प्रदर्शन कर पाए थे। द्रविड़ ने चार टेस्टों में461 रन बनाये थे जिसमें तीन शतक शामिल थे।