Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चौथे T20 में 7 विकेट से रौंदा,सीरीज भी जीती

कोलंबो, 24 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में यहां सोमवार को मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 24, 2018 • 15:50 PM
India Women vs Sri Lanka Women
India Women vs Sri Lanka Women (Twitter)
Advertisement

कोलंबो, 24 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में यहां सोमवार को मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। मैदान गीला होने के कारण इस मैच में भी 17-17 ओवर का ही खेल हो पाया।

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सधी रही और कप्तान चमारी अटापट्टू (31) ने यसोदा मेंडिस (19) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। मेंडिस के आउट होने के बाद मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए जिसके कारण पूरी टीम निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। शशिकला श्रीवर्दने ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।

भारत की अनुजा पाटिल ने तीन और दिप्ती शर्मा एवं राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 18 के कुल योग पर मेहमान टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज मिताली राज (11) और स्मृति मंधाना (5) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद 18 वर्षीय जेमिमा रोड्रिगेज (52 नाबाद) और अनुजा पाटिल (54 नाबाद) ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। तनिया भाटिया ने पांच रनों का योगदान दिया। 

श्रीलंका की ओर से ओशादी राणासिंघे ने तीन विकेट लिए। सीरीज का पांचवा टी-20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement