India Women vs England Women Semi Final: आईसीसी अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025 ) का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार, 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई और फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की विकेटकीपर बैटर जी कमलिनी (G Kamalini) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ पारुणिका सिसौदिया (Parunika Sisodia ) ने टीम इंडिया के लिए 21 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। पारुणिका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की ओपनर बैटर डेविना पेरिन ने टीम के लिए एक छोर संभालते हुए 40 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला और इंग्लैंड के दो विकेट पावरप्ले के दौरान 4.3 ओवर में 37 रन जोड़ते हुए गिर गए।
Parunika Sisodia stole the show with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England to reach the #U19WorldCup Final!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
Scorecard https://t.co/rk4eoCA1B0#INDvENG pic.twitter.com/os2b03TbdN
इसके बाद इंग्लिश कैप्टन अबी नोरग्रोव ने पारी को संभाला और 25 बॉल पर 30 रन बनाए, लेकिन इस दौरान भी दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे और आखिर में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही जोड़ पाई। दूसरी तरफ भारत के लिए पारुणिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं। पारुणिका ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं वैष्णवी शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। आयुषी शुक्ला ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
The unbeaten run in the #U19WorldCup continues for #TeamIndia!
India march into the Final after beating England by wickets and will now take on South Africa in the summit clash!
Scorecard https://t.co/rk4eoCA1B0 #INDvENG pic.twitter.com/n3uIoO1H1Q