IND Vs ENG Dream 11 Team: फॉर्म में हैं ऋचा घोष, इंग्लैंड के जीतने की संभावना ज्यादा
India Women vs England Women: इन खिलाड़ियों पर आप दांव लगा सकते हैं। दोनों टीमों की टी20 रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया चौथे नंबर पर है वहीं इंग्लैंड 2 नंबर पर है।
India Women vs England Women Dream 11 Team: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वें मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट से जीतकर आ रही है। वहीं इंग्लैंड की महिला टीम ने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को 4 विकेट से हराया था। हम लेकर आए हैं इस मैच से रिलिटेड हर छोटी से छोटी जानकारी जिसे जानने के बाद आप बंपर प्राइज विन कर सकते हैं।
डेट- 18 फरवरी
समय - समयनुसार 6.30 PM
वैन्यू- सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
Trending
पिच रिपोर्ट- पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेला जाना है। सेंट जॉर्ज की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। इस पिच पर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है। हालांकि, पारी के बाद के चरणों में स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर ओवऑल टी20 मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं वहीं बाद में बैटिंग करने वाले टीम 21 मैच जीतने में कामयाब रही है। पहले बैटिंग करते हुए इस पिच पर एवरेज स्कोर 154 रनों का है।
इस वर्ल्ड कप में अब तक इस पिच पर 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों बार रनचेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीते हैं। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वो इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
India Women vs England Women Head to Head in T20- भारतीय महिला टीम अब तक कुल 26 मैचों में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ चुकी है। भारतीय महिला टीम ने केवल 7 मुकाबले जीते वहीं इंग्लैंड की महिला टीम ने 19 मैचों को जीतने में कामयाबी पाई है। दोनों टीमों की टी20 रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया चौथे नंबर पर है वहीं इंग्लैंड 2 नंबर पर है।
इंडिया वुमेन संभावित प्लेइंग 11- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
इंग्लैंड वुमेन संभावित प्लेइंग 11- डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, कैथरीन साइवर ब्रंट, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।
टॉप प्लेयर टू पिक-
ऋचा घोष: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अब तक 32 टी20 इंटनेशनल मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 26.42 की औसत और 135.67 के स्ट्राइक रेट से 502 रन निकले हैं। वहीं उन्होंने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में (--, 5, 91*, 31*, 44*) बहुत अच्छी बैटिंग की है।
दीप्ति शर्मा: हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अब तक 89 टी20 इंटनेशनल मैच खेले हैं। दीप्ति शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट हैं वहीं उन्होंने 26.11 की औसत और 106.53 के स्ट्राइक रेट से 914 रन भी बनाए हैं। पिछले 5 टी20 मैचों में (बैटिंग 16* , 19*, --, --, --) ( बॉलिंग- 1/19, 0/18, 1/15, 1/39, 3/15) उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
जेमिमा रोड्रिग्स: अनुभवी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स गजब इस वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक 77 टी20 इंटनेशनल मैचों में 113.12 के स्ट्राइक रेट और 30.16 की औसत से 1629 रन बनाए हैं। पिछले 5 ओवरऑल टी20 मैचों में ( 11, 0, 41, 53*, 1) उन्होंने अच्छी बैटिंग की है।
सोफिया डंकले: सोफिया डंकले ने अब तक 41 टी20 इंटनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 25.50 की औसत और 117.24 के स्ट्राइक रेट से 612 रन निकले हैं। पिछले 5 मैचों में ( 7, 59, 60*, 34, 4 ) उन्होंने अच्छी बैटिंग की है।
सोफी एक्लेस्टोन: तेज गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अब तक कुल 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 92 विकेट झटके हैं। लास्ट 5 टी20 मैचों में सोफी एक्लेस्टोन ने (0/8, --, 3/19, 3/23, 3/13) 9 विकेट लिया है।
सारा ग्लेन: लेग ब्रेक बॉलर सारा ग्लेन ने कुल 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट झटके हैं। लास्ट 5 टी20 मैचों में सारा ग्लेन ने (1/16, 3/30, 1/16, 1/20, 3/19) 9 विकेट लिया है।
India Women vs England Women fantasy Team:
विकेटकीपर- ऋचा घोष, एमी जोन्स
बैटर- हरमनप्रीत कौर, एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा, हीथर नाइट (कप्तान)
ऑलराउंडर - नेट साइवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान)
गेंदबाज- सारा ग्लेन, राधा यादव, कैथरीन साइवर ब्रंट