Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल में भारत जीत का प्रबल दावेदार-मिसबाह

पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को आस्ट्रेलिया पर जीत का प्रबल दावेदार बताया है। मिसबाह ने कहा कि घरेलू टीम को पारंपरिक रूप से धीमे गेंदबाजों की मददगार रहे

Advertisement
Misbah
Misbah ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 21, 2015 • 09:31 AM

एडिलेड/ नई दिल्ली, 21 मार्च, (Cricketnmore) पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को आस्ट्रेलिया पर जीत का प्रबल दावेदार बताया है। मिसबाह ने कहा कि घरेलू टीम को पारंपरिक रूप से धीमे गेंदबाजों की मददगार रहे एससीजी पर स्पिन विकल्पों के लिए जूझना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 21, 2015 • 09:31 AM

ये भी पढ़े⇒ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेहतर नहीं:स्टीव वॉ

Trending

वर्ल्ड कप के साथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मिसबाह ने कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त के बाद कहा, सिडनी में खेलते हुए उन्हें अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी।

यह अंतर पैदा कर सकता है क्योंकि सिडनी में स्पिनरों को काफी सफलता मिली है और इमरान ताहिर ने भी पिछले मैच में वहां अच्छा प्रदर्शन किया। यह आस्ट्रेलिया के लिए समस्या हो सकता है।

मिसबाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के सहमेजबान को सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, उन्हें वहां समस्या का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि यह कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमें अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं।

गौरतलब है कि चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ के मुकाबले में कल यहां पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 26 मार्च को गत चैम्पियन भारत से होगा।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement