इयान बेल का एलान, ये 3 टीमें हैं 2019 वर्ल्ड कप जीतनें की प्रबल दावेदार
लंदन, 5 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने अपने देश के अलावा भारत और पाकिस्तान को अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार बताया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के...
लंदन, 5 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने अपने देश के अलावा भारत और पाकिस्तान को अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार बताया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बेल वर्ल्डकप-2015 में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि पिछले वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
इंग्लैंड अगले साल अपनी मेजबानी में वर्ल्डकप का आयोजन कर रहा है।
Trending
बेल ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "लोग कह रहे हैं कि वे (इंग्लैंड) वर्ल्डकप का दावेदार है। लेकिन भारत इसमें बहुत मजबूती से उतरने जा रहा है। दूसरी तरफ जैसा कि हम पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी में देख चुके हैं कि पाकिस्तान की टीम बहुत खतरनाक है। उनकी टीम में कई सारे मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन मैं कहूं तो मुझे इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत ही खिताब के दावेदार लग रहे हैं।"