भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने गुरुवार को काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ ससेक्स (Sussex County Cricket Team) के लिए डेब्यू किया। नॉटिंघमशायर के खिलाफ शुरुआती हार से आगे बढ़ने के लिए काफी सकारात्मकता के साथ, मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच के दिन रिजवान और पुजारा दोनों को शामिल किया है।
सैलिसबरी दो नए विदेशी खिलाड़ियों को बुलाकर खुश है, जो हाल ही में इस सप्ताह टीम में शामिल हुए हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं रिजवान और पुजारा को टीम में लाने में सक्षम होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। न केवल वे पूर्ण विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो पिच पर हमारे प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे, बल्कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें देखकर युवाओं को हौंसला भी मिलेगा।"
Debut day for these two. pic.twitter.com/mT6rerYMRu
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 14, 2022