भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन (TNCA XI) के खिलाफ खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले में मुंबई के लिए फील्डिंग करने के दौरान सूर्यकुमार के हाथ में चोट लगी है।
हालांकि चोट कितनी गंभीर है, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से पहले यह चोट सूर्यकुमार के लिए चिंता का कारण बन सकती है। अगर चोट गंभीर होती है तो टेस्ट टीम में वापसी की उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है।
सूर्यकुमार ने अपना इकलौता टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था। इसलिए कोयंबटूर में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले वह काफी उत्साहित थे, जिससे उन्हें लाल गेंद के फॉर्मेट में सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का मौका मिला।