न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल Images (Twitter)
6 फरवरी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी थी। वह इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगा। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को भी शामिल किया गया है।
Pair of brothers featuring together in same team in LOIs (India):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 6, 2019
Mohinder & Surinder Amarnath (3 ODIs)
Irfan & Yusuf Pathan (8 ODIs, 8 T20Is)
Hardik & Krunal Pandya (1 T20I) *#NZvIND