टीम इंडिया के इन 6 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट करेंगे यह कीमती कार
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा क्रिकेट में खासा दिलचस्पी रखते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान आनंद महिंद्रा लगातार अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में रहे थे।
देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा क्रिकेट में खासा दिलचस्पी रखते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान आनंद महिंद्रा लगातार अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में रहे थे। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने टीम इंडिया के 6 युवा खिलाड़ियों को तोहफा देने का ऐलान किया है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए 6 भारतीय खिलाड़ियों को महिंद्रा थार SUV भेंट करने के बारे में बताया है। मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी वह 6 खिलाड़ी हैं जिन्हें आनंद महिंद्रा ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
Trending
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'सच्चे उदय की कहानी। उत्कृष्टता की खोज में कठिन बाधाओं पर कैसे काबू पाया जाए। वे जीवन के सभी क्षेत्रों में एक प्रेरणा के रूप में उभरे हैं। यह मुझे बहुत खुशी देता है कि मैंनें इन सभी युवा खिलाड़ियों को अपने स्वयं के खाते से एक नया उपहार देने का फैसला किया है।'
The reason for this gift is to exhort young people to believe in themselves & ‘Take the road less traveled.’ Bravo Mohammed, Shardul, Shubhman,Natarajan,Navdeep & Washington! I now plead with @Mahindra_Auto to get them their THARS on priority.(3/3)
— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, 'इस उपहार को देने का केवल कारण युवा लोगों को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी को मैं महिंद्रा ऑटो से निवेदन करता हूं कि इन खिलाड़ियों को जल्द से जल्द इनकी थार गिफ्ट कर दी जाए।'