IND vs ENG: विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बने
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आदिल रशीद की गेंद पर मिड-ऑफ में
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आदिल रशीद की गेंद पर मिड-ऑफ में क्रिस जॉर्डन को कैच दे बैठे।
बतौर भारतीय कप्तान यह 14वीं बार है जब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय कप्कतान बन गए हैं।
Trending
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का रिकॉर्ड तोड़ा। गांगुली 13 बार बतौर भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी (11), चौथे पर कपिल देव (10) और पांचवें नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी (8) हैं।
Most ducks by an Indian captain in international cricket:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 12, 2021
14 - VIRAT KOHLI
13 - Sourav Ganguly
11 - MS Dhoni
10 - Kapil Dev
8 - MAK Pataudi#INDvENG
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान कोहली दो बार 0 के स्कोर पर आउट हुए थे। वह चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी खाता नहीं खोल पाए थे। पहली बार ऐसा हुआ है जब कोहली 475 इंटरनेशनल पारियों के दौरान लगातार दो बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
पहली बार हुआ ऐसा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और ओपनर केएल राहुल (1) और शिखर धवन (4) बोल्ड आउट हो गए। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में दोनों भारतीय ओपनर बोल्ड आउट हुए हैं।
Virat Kohli Departs For A Duck
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 12, 2021
.
.#INDvEnG #viratkohli pic.twitter.com/dFZR8UaTyJ