Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के चहेते रहे नटराजन को मिला शानदार वेलकम, जानें किस खिलाड़ी को मिला कैसा स्वागत

अपने कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया। इसी तरह तेज गेंदबाज टी. नटराजन जब तमिलनाडु...

IANS News
By IANS News January 21, 2021 • 21:31 PM
Indian cricket player Natarajan gets emotional welcome from his love ones
Indian cricket player Natarajan gets emotional welcome from his love ones (T. Natrajan (Image Source: Google))
Advertisement

अपने कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया।

इसी तरह तेज गेंदबाज टी. नटराजन जब तमिलनाडु के सालेम स्थित अपने गांव पहुंचे तो उन्हें गांववालों ने रथ पर बैठाकर घुमाया। अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वारा से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे। यह रेड कारपेट उनकी सोसाइटी में रहने वालों ने लगाया था।

Trending


इसके अलावा सोसाइटी की इमारत के एक खम्भे पर रहाणे का एक आदमकद पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था 'कांग्रेट्स टू ऑवर परसिस्टेंट पिलर'।

काफी बड़ी संख्या में लोग रहाणे के घर के पास जमा थे और सब उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे। इसके अलावा ढोल और नगाड़े भी बज रहे थे।

लोग खुशी से 'आला रे आला अजिंक्या आला' का नारा लगा रहे थे।

ajinkya rahane
Image Source: Google

रहाणे की पत्नी राधिका धूपावकर भी रेड कारपेट पर चलीं।

रहाणे के अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाज रोहित शर्मा, पेसर शार्दूल ठाकुर, ओपनर पृथ्वी शॉ भी गुरुवार को मुम्बई पहुंचे।

ब्रिस्बेन टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत गुरुवार को सुबह नई दिल्ली में उतरे।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement