गुजरात में भारी बारिश और जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में एनडीआरएफ (National Defence Rescue Force) की टीम लगातार ही आमजन की मदद करके बचाव कार्य में लगी हुई है और इसी बीच उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट राधा यादव (Radha Yadav) को भी बचाया।
राधा यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी क्रिकेट फैंस को दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुजरात के बाढ़ जैसे हालात का वीडियो साझा किया और NDRF को बचाव कार्य करने के लिए शुक्रिया भी कहा। उन्होंने लिखा, 'हम काफी बुरी परिस्थितियों में फंस गए थे। हमे बचाने के लिए बहुत शुक्रिया एनडीआरएफ।'
आपको बता दें कि गुजरात राज्य में इस भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को निकाला गया है। वहीं, अगर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की मानें तो 28 अगस्त तक वडोदरा में 5000 से अधिक लोगों का पुनर्वास किया गया और 12,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गौरतलब है कि इस बाढ़ के चलते गुजरात के अलग-अलग शहरों में आम जनजीवन ठप्प सा हो गया है।
Indian Women Cricketer #RadhaYadav rescued by #NDRF in #Vadodra pic.twitter.com/HPuzQLYroL
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) August 29, 2024