बाढ़ में फंस गई थी क्रिकेटर राधा यादव, NDRF ने बचाई जान; देखें VIDEO
गुजरात में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिसके बीच एनडीआरएफ की टीम लगातार ही बचाव कार्य कर रही है। NDRF ने भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव को भी रेस्क्यू किया है।
गुजरात में भारी बारिश और जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में एनडीआरएफ (National Defence Rescue Force) की टीम लगातार ही आमजन की मदद करके बचाव कार्य में लगी हुई है और इसी बीच उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट राधा यादव (Radha Yadav) को भी बचाया।
राधा यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी क्रिकेट फैंस को दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुजरात के बाढ़ जैसे हालात का वीडियो साझा किया और NDRF को बचाव कार्य करने के लिए शुक्रिया भी कहा। उन्होंने लिखा, 'हम काफी बुरी परिस्थितियों में फंस गए थे। हमे बचाने के लिए बहुत शुक्रिया एनडीआरएफ।'
Trending
आपको बता दें कि गुजरात राज्य में इस भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को निकाला गया है। वहीं, अगर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की मानें तो 28 अगस्त तक वडोदरा में 5000 से अधिक लोगों का पुनर्वास किया गया और 12,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गौरतलब है कि इस बाढ़ के चलते गुजरात के अलग-अलग शहरों में आम जनजीवन ठप्प सा हो गया है।
Indian Women Cricketer #RadhaYadav rescued by #NDRF in #Vadodra pic.twitter.com/HPuzQLYroL
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) August 29, 2024
बात करें अगर राधा यादव की तो ये अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंडियन टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वो मौजूदा समय में पूरी तरह फिट नहीं हैं, ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनकी भागीदार इस पर निर्भर करेगी की वो वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट होती है या नहीं।
The star spinner of women Indian cricket team Radha Yadav took to social media to share that she was in a ‘very bad! pic.twitter.com/e1dRU6c1Tt
— Daddyscore (@daddyscore) August 29, 2024
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें, राधा यादव, संजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल की विश्व कप खेलने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।