Cricket Image for इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव समेत 2 नए (Image - Google Search)
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में 4 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। वरुण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन कंधे में चोट के कारण सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे।
वहीं टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत और,रोहित शर्मा,भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा और सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होंगे।