Advertisement

विराट कोहली की 2.5 करोड़ की पहली ऑडी कार पुलिस स्टेशन में खा रही है धूल, वजह है चौंकाने वाली

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट वर्तमान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर भी हैं। विराट की पॉपुलैरिटी ने उन्हें दर्जनों ब्रांड का पोस्टर बॉय बना दिया है। जब

Advertisement
Virat Kohli first Audi car is lying in the police station because of this reason
Virat Kohli first Audi car is lying in the police station because of this reason (Virat Kohli (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 12, 2020 • 12:01 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट वर्तमान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर भी हैं। विराट की पॉपुलैरिटी ने उन्हें दर्जनों ब्रांड का पोस्टर बॉय बना दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 12, 2020 • 12:01 PM

इस बात को जानकर शायद ही किसी को आश्चर्य हो कि विराट कोहली का गैरेज पॉश और लग्जरी कारों से भरा पड़ा है। इंडियन कैप्टन कार लवर हैं और उनके पास दुनिया की महंगी कारों का एक कलेक्शन भी है। वह लंबे समय से ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। विराट ऑडी इंडिया की हर नई कार लॉन्च के मौके पर देखे जाते हैं।

Trending

फैंस के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि नई कार लेने के बाद विराट की पुरानी कारों का क्या होता है। विराट की एक पुरानी कार महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन में खड़ी है और अब उसपर केवल धूल और गंदगी जमा हो रही है। इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचें हम आपको बता दें कि विराट कोहली किसी भी अपराध में शामिल नहीं थे जिसके चलते उनकी कार पुलिस स्टेशन में सड़ रही है।

इसके पीछे कारण कुछ और ही है। जब ऑडी इंडिया ने R8 लॉन्च की तब विराट कोहली ने अपने द्वारा उपयोग किए जा रहे पुराने मॉडल को बेच दिया था। यह 2012 की ऑडी R8 थी और विराट कोहली की पहली ऑडी कार थी। 2016 में, उन्होंने इसे एक ब्रोकर के माध्यम से सागर ठक्कर नाम के व्यक्ति को बेच दिया। CarToq के अनुसार, सागर बाद में एक घोटाले में शामिल पाए गए जिसके चलते उनकी कार को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था। 

सागर ने अपनी प्रेमिका को उपहार देने के लिए भारत के क्रिकेटर से वह कार खरीदी थी। कॉल सेंटर घोटाले में सागर का नाम शामिल होने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी संपत्तियों पर छापा मारा और ऑडी आर 8 को जब्त कर लिया। सौभाग्य से, कोहली ने अपनी कागजी कार्रवाई ठीक से की थी और इस प्रकार पुलिस द्वारा कार को जब्त किए जाने के बाद उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। 

सागर ने विराट कोहली से इस कार को लगभग 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस कार को दो महीने के भीतर जब्त कर लिया गया था। तब से यह कार मुंबई पुलिस स्टेशन में पार्क की गई है। कोहली को कई मौकों पर ऑडी R8 के साथ पोज देते हुए देखा गया है।

Advertisement

Advertisement