Advertisement

धोनी ने वो किया जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ

18 जून, हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक अनोखा इतिहास रच दिया। आज जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू किया है। भारत के क्रिकेट

Advertisement
धोनी ने वो किया जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ
धोनी ने वो किया जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2016 • 05:03 PM

18 जून, हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक अनोखा इतिहास रच दिया। आज जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू किया है। भारत के क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ जब‍ टीम के पांच खिलाड़ियों ने एक साथ डैब्यू किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2016 • 05:03 PM

आज के मुकाबले में भारत की लिए केएल राहुल, मनदीप सिंह, ऋषि धवन, जयदेव उनादकट और यजवेंद्र चहल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की । टॉस से पहले एमएस धोनी ने इन पांचों खिलाड़ियों को टी-20 कैप प्रदान की।

Trending

इन पांचों खिलाड़ियों में मनदीप सिंह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आज के मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की है। उनके अलावा चारों खिलाड़ी भारत के लिए वन डे या फिर टेस्ट मैच खेल चुके हैं। केएल राहुल 5 टेस्ट और 3 वन-डे खेल चुके हैं जबकि जयदेव उनादकट से 1 टेस्ट और 7 वन-डे मैच खेले हैं। ऋषि धवन औऱ यजवेंद्र चहल ने 3-3  वन-डे मैच खेले हैं।

वन डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरन औऱ धवल कुलकर्णी को आराम दिया गया है। वहीं आखिरी वन डे में इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले बांए हाथ के बल्लेबाज फैज फजल को भी बाहर बैठाया गया है।  

 

Advertisement

TAGS
Advertisement