Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल 2020 शेड्यूल: जानिए भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में, किन - किन टीमों के खिलाफ होगा महामुकाबला !

साल 2020 आ चुका है। इस साल भी क्रिकेट फैन्स भरपूर क्रिकेट का मजा ले सकेंगे। भारत की टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी। यानि फैन्स को साल 2020 में काफी मजा आने वाला है। साल 2020 की

Advertisement
साल 2020 शेड्यूल: जानिए भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में, किन - किन टीमों के खिलाफ होगा महामुक
साल 2020 शेड्यूल: जानिए भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में, किन - किन टीमों के खिलाफ होगा महामुक (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 02, 2020 • 01:02 PM

साल 2020 आ चुका है। इस साल भी क्रिकेट फैन्स भरपूर क्रिकेट का मजा ले सकेंगे। भारत की टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी। यानि फैन्स को साल 2020 में काफी मजा आने वाला है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 02, 2020 • 01:02 PM

साल 2020 की शुरूआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलकर करेगी। जानिए साल 2020 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल!

Trending

श्रीलंका का भारत दौरा (3 टी 20 मैच) श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 मैच खेलेगी। पहला टी-20 मैच 20 जनवरी को खेला जाएगा। 

5 जनवरी, बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी

7 जनवरी, होलकर स्टेडियम, इंदौर

10 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( 3 वनडे मैच)

14 जनवरी, : वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

17 जनवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

19 जनवरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

भारत का न्यूजीलैंड दौरा ( 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच)

24 जनवरी, पहला टी 20, ईडन पार्क, ऑकलैंड

26 जनवरी, दूसरा टी 20;  ईडन पार्क, ऑकलैंड

29 जनवरी, 3 टी 20, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

31 जनवरी, 4 टी 20: वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन

2 फरवरी, 5 वीं टी 20; स्थान: बे ओवल, माउंट माउंगानुई

5 फरवरी, पहला वनडे; सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

8 फरवरी, दूसरा वनडे; ईडन पार्क, ऑकलैंड

11 फरवरी, तीसरा वनडे; बे ओवल, माउंट माउंगानुई

21 फरवरी, पहला टेस्ट; वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन

29 फरवरी, दूसरा टेस्ट; हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

12 मार्च, पहला वनडे; एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

15 मार्च, दूसरा वनडे; अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ

18 मार्च, तीसरा वनडे; ईडन गार्डन, कोलकाता

आईपीएल 2020 (28 मार्च से 24 मई)

भारत का श्रीलंका दौरा (3 वनडे मैच, जुलाई)

एशिया कप (सितंबर)

इंग्लैंड का भारत दौरा (सितंबर 2020- अक्टूबर 2020)
इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का दौरा करेगा और वनडे या टी-20 सीरीज खेलेगी।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (अक्टूबर- नवंबर, ऑस्ट्रेलिया में)

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर- दिसंबर 2020)
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम 4 टेस्ट, 3 वनडे और शायद एक डे- नाइट टेस्ट मैच खेल सकती है। पूरे शेड्यूल की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी।

Advertisement

Advertisement