T20 सीरीज में जीत का नया रिकॉर्ड बना सकती है टीम इंडिया ()
17 जून, नई दिल्ली। वन डे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से रौंदने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू होनो वाली T20 सीरीज में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। लेकिन इसके लिए धोनी के धुरंधरों को मेजबान टीम को T20 सीरीज में 3-0 से ही मात देनी होगी।
साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के बाद वर्ल्ड T20 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय टीम अगर जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा देती है तो वो T20 इंटरनेशनल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टीम बन जाएगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम इस समय सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच जीतने की रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने 106 T20 मुकाबलों में से 60 में जीत हासिल की है जबकि साउथ अफ्रीका 91 मैच में 54 जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।