Advertisement

खली के पहलवान को हरभजन सिंह ने किया चित्त

27 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह आजकल रेसलिंग में हाथ आजमा रहे हैं।  हाल ही में हरभजन द ग्रेट खेली की जालंधर स्थित एकेडमी में गए थे। वहां उन्होंने खली के एक रेसलर से फाइट

Advertisement
खली के पहलवान को हरभजन सिंह ने किया चित्त
खली के पहलवान को हरभजन सिंह ने किया चित्त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2016 • 05:02 PM

27 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह आजकल रेसलिंग में हाथ आजमा रहे हैं।  हाल ही में हरभजन द ग्रेट खेली की जालंधर स्थित एकेडमी में गए थे। वहां उन्होंने खली के एक रेसलर से फाइट भी की और उसके खिलाफ ऐसा दांव खेला जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। खालसा नाम के इस पहलवान को भज्जी ने एक ही दांव में ढेर कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2016 • 05:02 PM

इन दिनों भज्जी और खली की दोस्ती खूब चर्चा में है। कुछ दिन पहले खली हरभजन सिंह के घर डिनर पर भी गए थे। शनिवार को भज्जी जालंधर में खली की एकेडमी में पहुंचे थे। जहां खली के एकेडमी के खालसा नाम के पहलवान ने उन्हें फाइट करने की चुनौती दी। भज्जी ने उसकी चुनौती को स्वीकार किया और उसे एक ही दांव में चारों खानें चित्त कर दिया। शरीर के मामले में यह पहलवान भज्जी से दोगुना था।     

Trending

जब द ग्रेट खली से भज्जी के इस दांव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह रेसलर हैं। वह पहले से निपुण रेस्लर दिखते है जिन्हें सिखाने की कोई जरूरत नहीं है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement