आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को मौका देने और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए जाना जाता है। लेकिन, अगर कोई ये कहे कि 41 साल की उम्र में कोई खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू कर सकता है तो उसकी बातों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन, इन सभी मुश्किलों को पार करते हुए 41 साल के प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने आईपीएल में डेब्यू किया था। इस वक्त प्रवीण तांबे की लाइफ पर बनी फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?' सुर्खियों में है। इस फिल्म के आने के बाद से फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार प्रवीण तांबे कितनी संपत्ति के मालिक है?
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवीण तांबे की कुल संपत्ति लगभग 6 करोड़ है। प्रवीण तांबे के करोड़पति बनने के पीछे आईपीएल का अहम योगदान रहा है। प्रवीण तांबे ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था तब उन्हें एक सीजन के लिए 10 लाख की फीस दी गई थी।

