भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जिस तरह से की थी लगता है अंत बिल्कुल उसके उलट होगा। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज में हार की कगार पर पहुंच गई है। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच भारत हार चुका है और अब वेस्टइंडीज को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतना है जबकि भारत को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज इसलिए भी आसानी से जीत गया क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी उस सीरीज का हिस्सा थे। उन स्टार खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा का भी नाम शामिल है जो इस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा इस सीरीज से ब्रेक लेकर अमेरिका में अपने खाली समय का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अमेरिका की सड़कों पर नाच रहे हैं। इस वीडियो में जडेजा टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में बज रहे बॉलीवुड गाने पर दिल खोलकर नाच रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और ये वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।