Smriti Mandhana National Crush: भारत की महिला क्रिकेट स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्मृति मंधाना की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं यही वजह है कि उन्हें नेशनल क्रश कहकर भी संबोधित किया जाता है। इस बीच स्मृति मंधाना ने एक वीडियो शेयर करते हुए बड़ी बात कही है।
स्मृति मंधाना का यह वीडियो डांस का है। स्मृति मंधाना वीडियो में अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ वायरल सॉन्ग in da getto पर डांस कर रही हैं। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में स्मृति मंधाना ने मजेदार बात लिखी, 'कृपया मुझे जज ना करें। मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था।'
स्मृति मंधाना के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी हेदर नाइट ने लिखा, 'जरूर ये आपका ही आइडिया होगा।' बता दें कि स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना के नाम ही दर्ज है।