Advertisement

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सूर्या का भी फूटा गुस्सा, बोले- 'अपने बेटे को पढ़ाओ'

भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कोलकाता रेप-मर्डर केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्काई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करके समाज को संदेश दिया है।

Advertisement
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सूर्या का भी फूटा गुस्सा, बोले- 'अपने बेटे को पढ़ाओ'
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सूर्या का भी फूटा गुस्सा, बोले- 'अपने बेटे को पढ़ाओ' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 18, 2024 • 05:57 PM

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पूरे देश में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश के तहत अब इस घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 18, 2024 • 05:57 PM

इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है और अब तो कई पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रि्केटर्स भी इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। सूर्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए बच्चों को शिक्षित करने की सलाह दी है।

Trending

 सूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''अपनी बेटियों की सुरक्षा करें। अपने बेटों को पढ़ाओ, अपने भाइयों, अपने पिता, अपने पति और अपने दोस्तों को शिक्षित करें।''

सूर्या की ये इंस्टा स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस उनके इस रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, सूर्या से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी। जबकि सौरव गांगुली ने भी दोषी को सख्त से सख्त सज़ा दिए जाने की वकालत की।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने पिछले रविवार को कहा था, मुझे नहीं पता कि इसे किस तरह से समझा गया या इसकी व्याख्या की गई। मैंने पहले भी कहा है, ये एक भयानक बात है। अब सीबीआई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वो बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को एक बार दोषी का पता चल जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। ये महत्वपूर्ण है। सजा कड़ी होनी चाहिए।"

Advertisement

Advertisement