भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन इस शहर में नया ऑफिस खोल सकता है ! Images (twitter)
17 फरवरी। भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) बेंगलुरू में अपना नया ऑफिस खोल सकता है। आईसीए की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आईसीए के बजट में भी कटौती की गई है और अब इसे 12 करोड़ रुपये से घटाकर छह करोड़ रुपये कर दिया गया है।
आईसीए के एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह एक सकारात्मक बैठक थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सदस्य ने कहा, "आईसीए का मुख्यालय मुंबई में ही रहेगा, लेकिन हम एक और ऑफिस खोलने की सोच रहे हैं और अब यह बेंगलुरू में होगा। अगर बेंगलुरू में हमें अच्छी जगह नहीं मिल पाती है तो फिर हम अहमदाबाद या कोलकाता में देखेंगे। आफिस को अंतिम रूप देने से पहले बहुत सी चीजों को देखना में रखने की जरूरत है, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है।"