WATCH: इंडियन फैंस ने की बांग्लादेशी फैन के साथ बदसलूकी, मैस्कॉट शेर के उड़ाए चिथड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसका वीडियो हर किसी को विचलित कर रहा है। इस वीडियो में भारतीय फैंस एक बांग्लादेशी फैन के साथ बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत को आसान बना दिया। वैसे इस मैच में बहुत रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर फैन को विचलित कर दिया है।
19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक भयानक घटना देखने को मिली जिसमें बांग्लादेश के एक फैन, जिसका नाम शोएब अली है, जिसे 'टाइगर शोएब' के नाम से जाना जाता है, को भारतीय प्रशंसकों ने काफी परेशान किया और उसके साथ बदसलूकी भी की। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में, शोएब के टाइगर मैस्कॉट को भारतीय फैंस के एक ग्रुप ने फाड़ दिया था और उनका मजाक उड़ाते भी नजर आए।
Trending
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस की इस शर्मनाक हरकत को देखकर सभी क्रिकेट फैंस निराश हो गए हैं। हर क्रिकेट फैन इन कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Shoaib Ali, Bangladesh's superfan, fondly known as 'Tiger Shoaib' has faced harassing behavior from the Indian fans in the India vs Bangladesh match in Pune
— bdcrictime.com (@BDCricTime) October 21, 2023
Look how his Tiger Mascot had been torn apart by the Indian fans!
It's not acceptable from the HOME crowd#INDvBAN… pic.twitter.com/XFdIo6beav
वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 तो तंजिद हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
Also Read: Live Score
इसके बाद जब भारत बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे बड़े ही आसानी से 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रनों को योगदान दिया।