भारतीय क्षेत्ररक्षक स्लिप में काफी करीब खड़े रहते हैं-लक्ष्मण
इंग्लैंड दौरे पर गयी वर्तमान भारतीय टीम के स्लिप के क्षेत्ररक्षकों के लगातार खराब प्रदर्शन
लंदन/नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड दौरे पर गयी वर्तमान भारतीय टीम के स्लिप के क्षेत्ररक्षकों के लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में स्लिप पर कैच करने में माहिर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय क्षेत्ररक्षक स्लिप में एक दूसरे के काफी करीब खड़े रहते हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
लक्ष्मण से जब इंग्लैंड के खिलाफ स्लिप कोर्डन में लगातार छूटते कैचों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘बेशक वे काफी करीब खड़े रहते हैं। हम पहली, दूसरी और तीसरी स्लिप के बीच फासला बनाये रखते थे। जब हम उपमहाद्वीप में खेलते थे तो यह छह कदम होता था और जब हम विदेशों में खेलते थे तो हम सात से आठ कदम का फासला रखते थे क्योंकि वहां अधिक उछाल होती है और तेज गेंदबाजों की गेंदों पर कैच आने की संभावना अधिक रहती है।’’
Trending
उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के वीडियो शो ‘मैच प्वाइंट’ में कहा, ‘‘इसलिए उपमहाद्वीप की परिस्थितियों की तुलना में यहां फासला बनाये रखना जरूरी हैं वे बहुत करीब खड़े रहते हैं और इससे भ्रम पैदा होता है।’’ बल्लेबाजी में लगातार नाकामी के अलावा भारतीय क्रिकेटरों का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा है और उन्होंने कई कैच छोड़े हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को तीसरे और अब पांचवें टेस्ट मैच में जीवनदान मिले। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्लिप क्षेत्ररक्षण भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तरह आत्मविश्वास से जुड़ा है। अभी वर्तमान भारतीय टीम के स्लिप क्षेत्ररक्षकों का मनोबल गिरा हुआ है और निश्चित तौर पर यह भी एक कारण है वे कैच छोड़ रहे हैं लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि वे कैच लेने में सक्षम हैं।’’उन्होंने कहा कि धोनी के लिये भी यह महत्वपूर्ण है कि वह स्लिप कोर्डन के क्षेत्ररक्षकों को बदले नहीं। आपको इस पोजीशन के लिये असल में विशेषज्ञ खिलाड़ी चाहिए। गौरतलब है कि भारतीयों ने मैचों के महत्वपूर्ण मोड़ पर कैच टपकाये। इससे इंग्लैंड को लार्डस टेस्ट गंवाने के बाद श्रृंखला में वापसी करने में मदद मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द