Indian Hockey Team ()
नई दिल्ली, 13 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने अपनी पुरी हॉकी टीम की तरफ से आज भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है। सरदार सिंह ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है । मैं और पूरी हॉकी टीम भारतीय क्रिकेटरों को शुभकामना देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे बेहतरीन प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप वापिस लाएंगे। इस टीम में खिताब बरकरार रखेंगे और मैं भारतीय टीम को शुभकामना देता हूं। गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 2015 का भव्य आगाज न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ। 2015 में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलबोर्न में खेला जाएगा।
(ऐजंसी)