तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में एक बार फिर 'भारतीय मलिंगा' कहे जाने वाले वी. अथिसयाराज डेविडसन(V Athisayaraj Davidson) ने अपनी स्लिंग एक्शन और धारदार यॉर्कर्स से सबको हैरान कर दिया। 33 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने रुबी त्रिची वारियर्स के लिए खेले गए 7वें मैच में डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी की और अंतिम ओवरों में 3 अहम विकेट झटके। डेविडसन की गेंदबाज़ी देखने लायक थी ऐसा लगा जैसे मलिंगा खुद मैदान पर उतर आए हों।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में रुबी त्रिची वारियर्स के लिए खेल रहे वी. अथिसयाराज डेविडसन ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख हर क्रिकेट फैन को लसिथ मलिंगा की याद आ गई। स्लिंग एक्शन और सटीक यॉर्कर्स से उन्होंने डेथ ओवर्स में कहर मचा दिया।
18वें ओवर में डेविडसन ने दो विकेट झटके। पहले 'राउंड द विकेट' से एक यॉर्कर पर हर्ष कुमार को बोल्ड किया, जो बल्ला नीचे लाने से पहले ही स्टंप उखड़वा बैठे। फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सनी संधू को भी पवेलियन भेज दिया, इस बार बल्ला चूका और गेंद ने स्टंप्स को बिखेर दिया।