ENG vs IND: 'भारतीय गेंदबाजी काफी ताकतवर', पेस अटैक ने बल्लेबाजों के जीवन को किया आसान
इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनरों पर एक विकेट के लिए भी निर्भर
बुमराह, शमी और ईशांत ने पहले ही खुद को एक खतरनाक तिकड़ी के रूप में स्थापित कर लिया था। कैलेंडर वर्ष 2018 में उनके 136 विकेटों ने 1984 में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग और मैल्कम मार्शल के 130 विकेटों को पीछे छोड़ दिया था। मोहम्मद सिराज ने आकर भारत को एक अतिरिक्त बढ़त दी।
सिराज, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पदार्पण किया, ऊर्जा और जोश लाते हैं। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल ही में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास की सराहना की थी। अरुण ने हाल ही में आर अश्विन के यूट्यूब शो में कहा था, सिराज में भूख और दृढ़ संकल्प है। उनका आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत और सफलता का कारक है।
Trending
कप्तान विराट कोहली ने लॉर्डस में खेलते हुए इस अवसर से अभिभूत नहीं होने के लिए उन्हें स्वीकार किया। कोहली ने कहा, सिराज जैसा कोई व्यक्ति लॉर्डस में पहली बार खेल रहा था। इस लिहाज से उसने शानदार गेंदबाजी की।