IND vs AUS: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी,पर्थ टेस्ट से पहले किया कड़ा अभ्यास
पर्थ, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को यहां वाका मैदान पर आखिरी बार अभ्यास सत्र में भाग लिया। पर्थ अपनी उछाल भरी पिचों के लिए जाना जाता है। लेकिन इस...
पर्थ, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को यहां वाका मैदान पर आखिरी बार अभ्यास सत्र में भाग लिया। पर्थ अपनी उछाल भरी पिचों के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार यह मुकाबला वाका में नहीं बल्कि नए पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस पिच से भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को भारत के तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर जमकर प्रैक्टिस की।
Trending
जहां एक तरफ मेजबान टीम गति और उछाल की मदद से सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया की गैर अनुभवी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने की फिराक में है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस ओर इशारा किया है कि पिच पर घास रहने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "पिच जिस तरह का है उसे देखकर मैं खुश हूं।"
कोहली ने कहा, "हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। मैं इससे खुश हूं। यह पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी। हमारे पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो विपक्षी टीम को आलआउट कर सकते हैं।"
कप्तान के बयान से एक दिन पहले ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा था कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास अभी सबसे अच्छे गेंदबाज है।
An exciting contest awaits at Perth with a lot on offer for the quicks #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k3Y7CQ8DQF
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018