अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विराट कोहली कितने अच्छे दोस्त हैं ये किसी से भी छिपा नहीं है। अब ईशांत ने विराट के साथ अपनी दोस्ती के कई किस्से शेयर किए हैं और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। ईशांत की विराट के साथ पहली मुलाकात तब हुई थी जब ईशांत अंडर-17 दिल्ली ट्रायल्स के लिए गए थे।
ईशांत ने खुलासा किया कि वो उस समय काफी शर्मीले थे और उन्हें नहीं पता था कि किसी से कैसे बातचीत की शुरुआत करनी है लेकिन जब वो विराट से पहली बार मिले तो विराट ने उन्हें उनके लोअर को लेकर ट्रोल कर दिया। विराट ने पहली ही मुलाकात में ईशांत को कहा था कि भाई अपने साइज का लोअर तो पहन लेता।
बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ईशांत ने कहा, “मैंने बहुत छोटा लोअर पहना हुआ था और मैं अंडर-17 ट्रायल के लिए गया था। वो (कोहली) पहले दिल्ली के लिए अंडर-15 खेल चुका था। मैंने उसके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। लोग उसे वीरू कहकर बुलाते थे और वो राजकुमार शर्मा सर की अकादमी से था और उनके खिलाफ एक मैच में उसने मुझे पाटा विकेट पर बहुत मारा था। मैं उस समय तेज़ था लेकिन वेवर्ड था। उस मैच में हार के बाद, किसी तरह मेरा नाम दिल्ली के लिए अंडर-17 ट्रायल के लिए आया। यहीं, पर मेरी विराट से मुलाकात हुई और उन्होंने पहली ही मुलाकात में मुझसे कहा, 'लोअर तो लेले भाई अपने साइज का। मैं उस समय बहुत शर्मीला था और बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करता था।"