Advertisement
Advertisement
Advertisement

'भाई लोअर लेले अपने साइज का', विराट ने पहली ही मुलाकात में कर दिया था ईशांत शर्मा को ट्रोल

भारतीय तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा और विराट कोहली अंडर-17 के दिनों से ही अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब इन दोनों के बीच पहली मुलाकात हुई थी तब विराट ने ईशांत को ट्रोल कर दिया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 26, 2023 • 10:39 AM
'भाई लोअर लेले अपने साइज का', विराट ने पहली ही मुलाकात में कर दिया था ईशांत शर्मा को ट्रोल
'भाई लोअर लेले अपने साइज का', विराट ने पहली ही मुलाकात में कर दिया था ईशांत शर्मा को ट्रोल (Image Source: Google)
Advertisement

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विराट कोहली कितने अच्छे दोस्त हैं ये किसी से भी छिपा नहीं है। अब ईशांत ने विराट के साथ अपनी दोस्ती के कई किस्से शेयर किए हैं और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। ईशांत की विराट के साथ पहली मुलाकात तब हुई थी जब ईशांत अंडर-17 दिल्ली ट्रायल्स के लिए गए थे।

ईशांत ने खुलासा किया कि वो उस समय काफी शर्मीले थे और उन्हें नहीं पता था कि किसी से कैसे बातचीत की शुरुआत करनी है लेकिन जब वो विराट से पहली बार मिले तो विराट ने उन्हें उनके लोअर को लेकर ट्रोल कर दिया। विराट ने पहली ही मुलाकात में ईशांत को कहा था कि भाई अपने साइज का लोअर तो पहन लेता।

Trending


बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ईशांत ने कहा, “मैंने बहुत छोटा लोअर पहना हुआ था और मैं अंडर-17 ट्रायल के लिए गया था। वो (कोहली) पहले दिल्ली के लिए अंडर-15 खेल चुका था। मैंने उसके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। लोग उसे वीरू कहकर बुलाते थे और वो राजकुमार शर्मा सर की अकादमी से था और उनके खिलाफ एक मैच में उसने मुझे पाटा विकेट पर बहुत मारा था। मैं उस समय तेज़ था लेकिन वेवर्ड था। उस मैच में हार के बाद, किसी तरह मेरा नाम दिल्ली के लिए अंडर-17 ट्रायल के लिए आया। यहीं, पर मेरी विराट से मुलाकात हुई और उन्होंने पहली ही मुलाकात में मुझसे कहा, 'लोअर तो लेले भाई अपने साइज का। मैं उस समय बहुत शर्मीला था और बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करता था।"

इसे अलावा ईशांत ने खेल के बारे में कोहली की समझ पर उनकी बहुत तारीफ की। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, “हम एसएफ गेंद से खेलते थे। वो जानता था कि गेंद को रिवर्स कैसे कराना है। एक गेम में उन्होंने सुनिश्चित किया कि गेंद रिवर्स कराई जाए और मैंने 13 विकेट लिए। उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए।"

Also Read: Live Scorecard

इसके अलावा ईशांत ने विराट का जीवन बदलने में अनुष्का की भूमिका के बारे में भी बात की और कहा, "मैंने उनका वो चरण (गैर-आध्यात्मिक) भी देखा है। लेकिन अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में काफी शांति लेकर आई हैं। अब, हम आध्यात्मिकता के बारे में बात करते हैं और वो मंदिरों में कैसे जा रहे हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement